पानी की टंकी के निर्माण के समर्थन में लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया

38

शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय के महलों के चौक रानी महल कोने में बनाई जा रही पानी की टंकी के निर्माण के समर्थन में शनिवार को लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया जानकारी के अनुसार आमजन का कहना है लंबी मांग के बाद यहां टंकी का निर्माण किया जा रहाहै, लेकिन कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। जोजनहित में नहीं है, मांग किहै की टंकी का निर्माणजल्द से जल्द हो। दोपहर को रानी महल में टंकी के समर्थन में मोहल्ले एवं कस्बे वासीलोग एकत्र हुएजिसमें नगर परिषसभापतिरघुनंदन सोनी, वार्ड पार्षद इसाक कायमखानी, स्वराज सिंह शेखावत अशोक छिपास्थानीय महिलाओं और पुरुषों नेनिर्माणाधीन टंकी के सामने समर्थन में नारेबाजी की। कस्बे वासी ने बताया कि कुछ लोग बिना किसीआधार के टंकी का निर्माण रुकवाने की कोशिश कररहे हैं। उन्होंने बताया कि यह टंकी शाहपुरा की 40प्रतिशत आबादी को पेयजल उपलब्ध कराएगी। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य मेंबाधा डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कीजाए। वार्ड पार्षद ने ठेकेदार को परेशानकरने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर
टंकी का निर्माण रोका गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर सत्यनारायण तोलंबीया,नरेश व्यास, महावीर कुमार खाती, युवराज सिंह मुकेशशुक्ला कस्बेवासी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।