जीवित महिला को मृत बताकर पेंशन बंद कर दी

0
274

शाहपुरा-आसींद पंचायत समिति की करजालीया ग्राम की रहने वाली जीवित महिला को मृत बताकर पेंशन बंद करने का अनोखा मामला सामने आया है , जानकारी के अनुसार करजालिया निवासी डेऊ पत्नी कालू ब्राह्मण ने गुरुवार को भीलवाड़ा जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में प्रार्थना पत्र देकर पेंशन चालू करने का निवेदन किया , करजालिया निवासी देऊ पत्नी कालू ब्राह्मण जिसे 11 जुलाई 2013 से पेंशन स्वीकृत हुई थी जो बैंक खाते में लगातार पेंशन आ रही है ।
लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते जीवित महिला को मृत बताकर डेढ़ साल से पेंशन को बंद कर दिया था।
पता करने के लिए आसींद कोषाधिकारी के पास महिला गई तो उसे कहा गया कि पेंशन चालू हो जाएगी और मनी ऑर्डर मिल जाएगा और उसे पंचायत समिति भेज दिया , पंचायत समिति में महिला से कहा कि इस महिला कि मृत्यु हो गई है ,इसलिए पेंशन बंद कर दी गई है , जब महिला ने कहा कि मैं जीवित हूं तो अधिकारियों ने नए सिरे से फार्म भरने को कहा । इस प्रकार महिला को पंचायत समिति से लेकर तहसील कार्यालय तक कहीं चक्कर काटने पड़े लेकिन अधिकारियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया ।
थकहारकर महिला ने कलेक्टर से कहा वह जीवित है , और बकाया पेंशन के साथ फिर से पेंशन चालू करवाने का अनुरोध किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।