पेंशन बहाली विजय उत्सव व प्रांतव्यापी संघर्ष यात्रा का हनुमानगढ़ में स्वागत

0
101

हनुमानगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत द्वारा झुंझुनू से प्रारंभ हुई पेंशन बहाली विजय उत्सव और प्रांत व्यापी संघर्ष यात्रा हनुमानगढ़ पहुंची। उक्त यात्रा प्रदेश अध्यक्ष महावीर सियाग, महामंत्री उपेंद्र शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष हेमंत खराड़ी एवं भंवरलाल कस्वा के नेतृत्व में निकाली जा रही है। संघर्ष यात्रा के हनुमानगढ़ पहुंचने पर जंक्शन दुर्गा मंदिर धर्मशाला में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत हनुमानगढ़, राजस्थान पटवार संघ, गिरदावर संघ, सांख्यिकी संघ के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात समस्त कर्मचारी संघ की संयुक्त बैठक राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निम्मीवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुरानी पेंशन को 1 अप्रैल 2004 से पूर्व की तरह ही लागू करने तथा कर्मचारियों की अन्य लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। अन्य लंबित मांगों में वेतन विसंगतियां, स्थाई स्थानांतरण नीति लागू करने आदि पर विचार व्यक्त किए गए। बैठक को राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष संजय धारणिया, जिला मंत्री मनोहर लाल बंसल, अखिल राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला अध्यक्ष चंद्रभान ज्याणी, पटवार संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पारीक, सांख्यिकी संघ के जिला अध्यक्ष योगेश कुमार, पटवार संघ से सुभाष जांगिड़ ने संबोधित किया। बैठक में लालचंद झोरड़, जगदीश वर्मा, अमर सिंह राव ,गुरदास सिंह, नौरंग भारती, साहब राम भादू, सुरेश शर्मा, रज्जीराम गोदारा, प्रवीण कुमारी ,संदीप कुमार, भगवानाराम, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे। वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि है कि अगर पुरानी पेंशन बहाली में पूरी ईमानदारी नहीं बरती गई और अन्य मांगों का अतिशीघ्र निस्तारण नहीं हुआ तो सरकार को बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।