जन आधार कार्ड वितरण में कोताही पर 15 ईमित्र संचालकों पर जुर्माना

0
1599

संवाददाता भीलवाड़ा। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना जन आधार कार्ड के वितरण में कोताही बरतने वाले 15 ई मित्र कियोस्क संचालकों पर एक हजार रुपये प्रति कियोस्क जुर्माना लगाया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्यदेव व्यास ने बताया कि कोटडी ब्लॉक में लगभग 5000 जन आधार कार्ड वितरण लंबित होने के कारण जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार मंगलवार को पंचायत समिति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में ई-मित्र कियोस्क संचालकों की बैठक ली गई। बैठक में अनुपस्थित एवं सर्वाधिक पेंडेंसी वाले 15 कियोस्कों पर जुर्माना लगाया गया। व्यास ने बताया कि जन आधार कार्ड नहीं प्राप्त करने वाले एनएफएसए लाभार्थियों से अपील की गई है कि वे शीघ्र अपना कार्ड प्राप्त करें। साथ ही जन आधार कार्ड के प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर सत्यापन हेतु शेष रहे सत्यापन को अभियान के रूप में चलाकर पेंडेंसी समाप्त करने के लिए उपखंड अधिकारी अमित वर्मा, सांख्यिकी के सहायक निदेशक बीएल आमेटा एवं तहसीलदार अमित वर्मा के साथ उपखंड कार्यालय में समीक्षा की गई। बैठक में प्रोग्रामर नवनीत सोमानी, बीएसओ सुमित, सहायक प्रोग्रामर नवरत्न जांगिड़, सूचना सहायक सुरेश जाट तथा संगणक आजाद जाट भी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।