अलवर: राजस्थान पुलिस ने डेरी किसान पहलू खान हत्याकांड में छह आरोपियों को क्लीन चिट देकर छोड़ दिया है। इंडिया एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, पुलिस ने यह फैसला स्टाफ के बयान और मोबाइल फोन के रिकॉर्ड के आधार पर लिया है।
अलवर के एसपी राहुल प्रकाश ने कहा है कि पहलू खान ने जिन छह लोगों पर पिटाई के आरोप लगाए थे, उनके खिलाफ अब केस बंद कर दिया गया है। सीबी-सीआईडी ने इस मामले की जांच के बाद अलवर पुलिस को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें मामले से इन आरोपियों के नाम वापस लेने को कहा गया था। सीबी-सीआईडी की जांच में इन्हें निर्दोष पाया गया था।
खबर के अनुसार सभी आरोपी हिंदू संगठनों से जुड़े बताए जा रहे हैं। जांच मे बरी करने की दो वजहें बताई गई हैं, पहली मोबाइल कॉल की लोकेशन की जांच। इसमें बताया गया कि आरोपी वारदात के वक्त मौके पर नहीं बल्कि गौशाला में थे। दूसरी वजह, गौशाला स्टाफ का बयान है। जिसमें दावा किया गया कि आरोपी घटना के समय गौशाला में थे।
क्या हुआ था पहलू खान के साथ-
पहलू खान जयपुर के बाजार से गायें खरीदकर उन्हें हरियाणा के नूह में स्थित अपने घर ले जा रहे थे। अपनी डेयरी कारोबार के लिए उनके पास इन जानवरों को ले जाने का जरूरी परमिट भी था। इसके बावजूद अप्रैल में उन्हें कथित गोरक्षकों के एक समूह ने अलवर में रोक लिया।
उन पर आरोप लगाया गया कि वे गायें कत्ल करने के लिए ले जा रहे हैं। फिर उसे बुरी तरह पीटा गया। पिटाई के बाद पहलू खान की मौत हो गई थी लेकिन अपनी मौत से पहले पुलिस को दिए स्टेटमेंट में उसने छह लोगों पर पीटने का इल्जाम लगाया था।
वहीं विपक्ष ने इस मामले को तूल देना शुरू कर दिया है। विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया कि आरोपियों को दबाव में छोड़ा गया है। कांग्रेस ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आरोपी दक्षिणपंथी समूहों से जुड़े हुए हैं।
अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:
- मोदी सरकार से खुश नहीं जनता, जल्द दोहराया जाएगा 2004 वाला इतिहास
- 12वीं पास के लिए Air India में निकली नौकरी, सैलरी 25,000
- Photo: लहंगे में अनुष्का और शेरवानी में विराट कोहली, ये क्या माजरा भाई
- भारत की पहली बुलेट ट्रेन से जुड़ी वो बातें, जो आपको जानना जरूरी है
- मिल लो, ‘कौन बनेगा करोड़पति 9’ के पहले करोड़पति से
- कपिल शर्मा के बुरे दिनों की शुरूआत, अब टूट गई शादी
- Video: डरावनी नहीं, बोल्ड सीन्स से भरा है ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ का ट्रेलर
- अब हिंदी समझना होगा आसान, राष्ट्रपति ने लॉन्च किया एक नया ऐप
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)