स्वच्छ स्टेशन दिवस के उपलक्ष्य में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

0
151

हनुमानगढ़। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिस कड़ी में आज स्टेशन पर  स्वच्छ स्टेशन दिवस मनाया गया। स्वच्छ स्टेशन दिवस पर स्काउट गाइड द्वारा एक नुक्कड़ नाटक किया गया। जिसके द्वारा यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस नुक्कड़ नाटक को स्टेशन पर यात्रियों द्वारा बहुत पसंद किया गया। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि यात्रियों के सहयोग से सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकेगा। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि साफ सफाई बनाए रखने में रेल प्रशासन की मदद करें कचरे को डस्टबिन में ही डालें स्टेशन परिसर में इधर-उधर ना  थूके थूकने के लिए थूक दान का प्रयोग करें। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह वाणिज्य निरीक्षक विजय कुमार व मुख्य स्वास्थ्य  निरीक्षक नरेंद्र कुमार मीणा , स्काउट गाइड प्रभारी सोहन गोदारा उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।