शाहपुरा थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित

303

शाहपुरा-स्थानीय थाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा, पुलिस उपाधीक्षक भरत सिंह राठौड़, थानाधिकारी प्रकाश सिंह भाटी व थानेदार बद्री लाल गुर्जर की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।शांति समिति के सदस्य हाजी उस्मान छिपा, यूसुफ छिपा,ताजुद्दीन उस्ता आदि ने आगामी ईद को लेकर तैयारियो की जानकारी दी।एएसपी नेहरा ने ईद व रक्षाबंधन त्यौहार को भाईचारे व शांति से मनाने के, महामारी के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग रखने व मास्क लगाने एवं जागरूकता व सतर्कता बनाए रखने की बात कही। इस दौरान उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश मारू, राजाराम पोरवाल, सरपंच सत्यनारायण मालू सहित कई जने मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।