शांति समिति की बैठक आयोजित त्योहारों के दौरान कोविड गाइड लाइन की सुनिश्चित पालना हो

0
304

संवाददाता भीलवाड़ा। आगामी दशहरा व दीपावली व बाराह वफात को लेकर शाहपुरा थाने में सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें पुलिस उपाधीक्षक भरत सिंह व थानाधिकारी हरिराम वर्मा मौजूद थे। त्यौहार को शांतिपूर्वक तरीके व भाईचारे से मनाने को लेकर पुलिस द्वारा अपील की गयी। थाना प्रभारी हरिराम वर्मा ने महामारी को देखते हुए सरकारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए सीएलजी मेंबर से कहा।दीवान मुकेश मीना,पूर्व पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी,पूर्व पार्षद रमेश मारू,नगर पालिका के पूर्व प्रतिपक्ष नेता मोहन गुर्जर, मुस्लिम समाज के सदर हमीद खां कायमखानी, ताजुद्दीन उस्ता, पूर्व सरपंच सत्यनारायण मालू, जिला योजना समिति के पूर्व सदस्य व पूर्व पार्षद स्वराज सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता तारा चाष्टा,मानवाधिकार कार्यकर्ता कमलेश अग्रवाल, हाजी उस्मान छीपा सहित कई जने मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।