शाहपुरा में शांति समिति की बैठक संपन्न।

0
209

संवाददाता भीलवाड़ा। कस्बे में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर शांति समिति की बैठक एडीएसपी विमल नेहरा,थानाधिकारी हरिराम वर्मा व नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी कुलदीप जैन नगरपालिका अध्यक्ष रघुनंदन स्वर्णकार की उपस्थिति में आयोजित हुई।बैठक में क्षेत्र में हो रहे बाइक चोरी की वारदातें व क्षेत्र की समस्या को लेकर बैठक में पार्षदों व अन्य कस्बे वासियों ने एडीएसपी नेहरा व थानाधिकारी के सामने रखी।नेहरा ने क्षेत्र की समस्याओं को निपटाने की बात कही।कस्बेवासियों ने क्षेत्र में रात को पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की।कार्यक्रम में प्रेस सोसायटी अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल,सुभाष व्यास, पत्रकार महावीर मीणा, मोनू छिपा,रवि सोनी,किशन वैष्णव, नगरपालिका नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष रघुनंदन स्वर्णकार,अधिशाषी अधिकारी कुलदीप जैन, वरिष्ठ नागरिक सत्यनारायण पाठक,पूर्व पार्षद मदन कंवर शर्मा,पार्षद मोहन गुर्जर,आमली बंगला सरपंच सत्यनारायण मालू,हिन्दू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष प्रफ़ुल्ल शर्मा,जिला मंत्री चेनु वैष्णव,पार्षद दुर्गा लाल कहार प्रवीण सोनी,चंद्रप्रकाश चौधरी सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।