नई दिल्ली: Paytm के मालिक विजय शेखर शर्मा को उनके ही तीन कर्मचारियों द्वारा ब्लैकमेल करने की खबर सामने आई है। जांच में पता चला है कि विजय शेखर का पर्सनल डाटा चुराकर 20 करोड़ रूपये की मांग की जा रही थी। उनके साथ धोखाधड़ी करने में उनकी ही कंपनी के कर्मचारी है जिसमें से एक महिला है जो उनकी सेक्रेटरी बताई जा रही है।
नोएडा के एसएसपी अजय पाल शर्मा के मुताबिक विजय शर्मा ने उनसे शिकायत की थी कि कोई उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। शिकायत मिलने पर नोएडा पुलिस कंपनी के सेक्टर पांच स्थित ऑफिस पहुंची और तीनों आरोपियों सेक्रेटरी सोनिया, राहुल और देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक इस पूरी साजिश की मास्टरमाइंड सोनिया है। उसे इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से दबोचा गया।
विजय शर्मा ने बताया कि 20 सितंबर को जब वे जापान में थे, उसी समय उनके पास थाइलैंड के एक नंबर से ब्लैकमेलर का कॉल आया। उसने दावा किया कि विजय शर्मा के निजी डाटा उसके पास हैं। इसके एवज में ब्लैकमेलर ने 20 करोड़ की मांग की। साथ कहा कि अगर उसे पैसे नहीं दिए गए तो वे पर्सनल डाटा सार्वजनिक कर देगा, जिससे विजय शेखर की इमेज खराब हो जाएगी।
ब्लैकमेलर ने कहा कि उसके पास ये डाटा कंपनी के ही एडमिन डिपार्टमेंट में काम करने वाले राहुल और देवेंद्र से मिली है। इन दोनों कर्मचारियों को विजय शर्मा के पर्सनल डाटा कंपनी में सेक्रेटरी सोनिया से मिली है। ब्लैकमेलर ने ये भी बताया कि उगाही की रकम का 10 प्रतिशत राहुल और देवेंद्र को दिया जाएगा।
कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और विजय शर्मा के भाई अजय शर्मा ने बताया कि ब्लैकमेलर को यकीन दिलाने के लिए उन्होंने उनके बताए खाते में दो लाख रुपये ट्रांसफर भी कर दिए, ताकि उन्हें सबूतों के साथ रंगे हाथ पकड़ा जा सके। विजय शेखर के मुताबिक अपने ही कर्मचारियों की इस हरकत पर विश्वास नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें:
- #BookReview समाज को खोखला करते दीमकों को मिटाने का उपचार है “BOUNDED एहसास”
- ध्यान दें! अमृतसर हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ने लगी हैं ऐसी अफवाहें…
- मैरिज टूरिज्म के जरिए घर बैठे बनें मालामाल, जानिए कैसे?
- करवा चौथ 2018: इस बार सुहागिनें नहीं कर पाएंगी व्रत का उद्यापन, जानिए क्या है वजह
- Jio के दिवाली ऑफर लॉन्च, जानिए इसबार क्या मिलेगा खास…
- जानिए क्यों है ‘आरक्षण पॉलिसी’ मानवता के खिलाफ अपराध
- बिना इंटरव्यू दिए यहां मिलेगी आपको सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन
- टालना चाहती हैं पीरियड्स, तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं