Home भारत 35 लाख रूपये की लागत से बनेगी पेवर तकनीक सड़क

35 लाख रूपये की लागत से बनेगी पेवर तकनीक सड़क

0
109

हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड नम्बर 51 में विभिन्न सड़कों का पेवर तकनीक से निर्माण कार्य का शुभारम्भ नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद सुरेश धमीजा, सतीश बंसल मिकी सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पार्षद सुरेश धमीजा ने बताया कि वार्ड 51 की विभिन्न सड़कों का निर्माण पेवर तकनीक के माध्यम से करवाया जा रहा है जिसकी लागत लगभग 35 लाख रूपये आयेगी। उन्होने बताया कि उक्त सड़कों के निर्माण से वार्डवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि केवल शहर के विकास मुख्य उद्देश्य संकल्प से नगरपरिषद में स्थापित बोर्ड निरन्तर कार्य कर रहा है। उन्होने बताया कि नगरपरिषद द्वारा बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक वार्ड में वार्डवासियों की सहुलियत अनुसार विकास कार्य करवाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि निकाय क्षेत्र का ऐसा कोई भी वार्ड नहीं है जहां विकास कार्य नहीं हुए है। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों के साथ साथ गुणवत्ता का भी नगरपरिषद द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने बताया कि नगरपरिषद निर्माण के साथ साथ गुणवत्ता व सौर्न्यकरण का विशेष ध्यान रख रही है जिसके चलते शहर के एन्टी प्वाईट को सुस्सजित किया गया है। उन्होने बताया कि शहर के ह्दय स्थल भगत सिंह चौक, सुरतगढ़ फाटक को सुस्सजित किया जा चुका है और अब जंक्शन लाल चौक को भी आधुनिक तरीके से तैयार करवाया जायेगा। इस मौके पर शहर में हो रहे अभुतपूर्ण विकास के लिए वार्डवासियों द्वारा सभापति गणेशराज बंसल व निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां का स्मृति चिन्ह व शॉल उढाकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर ओमप्रकाश जांदू, हनुमान बिश्नोई, चरणदीप सिंह, खैरातीलाल, मोहन सिंह, रूप सिंह चंदड़ा, सुरेश गोयल, अंग्रेज सिंह, शिदान सिंह, रिकू भुंवाल, साहबराम भुंवाल, जगदीश अरोड़ा, राजेन्द्र खत्री, राजन शर्मा, रणवीर सिंह, दौलतराम जांगू, रामकुमार गोदारा, दयालचंद, सतीश सहगल, सुरजीत सिंह, जैलदार, बृजलाल भाम्भू, डॉ. बलकरण सिंह, अमर, गुरबी सिंह, कुलदीप, प्रदीप गोठवाल, संदीप सिंह, अजायब सिंह, हेमंत गोयल, पूर्ण बघेल, प्रताप सिंह व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।