पटवारी नायब तहसीलदारों ने सरकार द्वारा वादा खिलाफी करने पर अनिश्चितकालीन पेन डाउन किया।

0
218

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर राजस्व सेवा परिषद के नेतृत्व में पटवारी नायब तहसीलदार ने सरकार द्वारा समझौता की पालना नहीं करने को लेकर निश्चित कालीन हड़ताल पेन डाउन घोषित कर दिया एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा राजस्व शाखा की 7 बिंदुओं पर सहमति के पश्चात लागू नहीं करने को लेकर आकर्षित होकर पटवारी नायब तहसीलदार द्वारा हड़ताल करने का निर्णय लिया गया और 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन पेन डाउनहड़ताल पर जाकर कार्य का बहिष्कार किया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को दिया गया और समझौते की मांग लागू नहीं करने तक हड़ताल जारी रहने की चेतावनी दी। इस मौके पर तहसीलदार सेवा परिषद अध्यक्ष गेंगा राम मीणा नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह,अमर सिंह मीणा,ओम प्रकाश योगी,गणेश मीणा,महेश रेगर,युधिष्ठिर,बजरंग सैनी,लोकेश मीणा,सुवा लाल मीणा,शिव प्रकाश रेगर सहित पटवारी गिरदावर उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।