ध्यानाकर्षण सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत पटवार संघ ने बांटे काले मास्क 

367
हनुमानगढ़।वर्ष 2018 में हुए समझौते को लागू करने एवं विभिन्न वेतनमानों में हुई वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर राजस्थान पटवार संघ द्वारा चलाए जा रहे सरकार ध्यानाकर्षण सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत शुक्रवार पटवार संघ जिला इकाई हनुमानगढ़ द्वारा प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार निमिवाल के नेतृत्व में पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर काले मास्क बांटे। प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल ने बताया कि वर्ष 2018 में राज्य सरकार से वेतन सुधार के संबंध में हमारा समझौता हुआ था जिसमें विभिन्न वेतनमान में हुई विसंगति को दूर करके ग्रेड पे 3600 करने की सहमति बनी थी लेकिन  30 माह का समय व्यतीत होने के बाद भी सरकार उस समझौते को लागू नहीं कर रही है इसलिए सरकार ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के तहत संपूर्ण राजस्थान में पटवारी काली पट्टी और काला मास्क लगाकर कार्य कर रहे हैं और हम जगह-जगह जाकर काले मास्क बांट कर सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं यदि सरकार शीघ्र ही समझौते को लागू करने की रणनीति नहीं बनाती है तो 8 नवंबर ,2020 को जयपुर में महासमिति का आयोजन करके आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पारीक ने बताया कि सरकार ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को हनुमानगढ़ में काले मास्क व सनेटिज़र युक्त साबुन वितरण किये गए है यदि सरकार हमारे समझौते को लागू नहीं करती है प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी कार्यक्रम चलाएंगे। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कैंपस पर लोगों को काले मास्क वितरित किए गए और कोरोना के प्रति जागृत किया गया।इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक सुभाष चंद्र जांगिड़, वासुदेव चौधरी, संदीप कौर, सुखदेव सिंह, विनोद कोख, विनोद रांव, विजेन्दर बिश्नोई, अमरीश जाखड़, दीपक गुप्ता, विनोद ताखर, योगेश सागर, खूबचन्द खत्री,पवन उप्पल आदि संगठन सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।