संवाददाता भीलवाड़ा। पटवार संघ उपशाखा शाहपुरा के अध्यक्ष ओम प्रकाश योगी के नेतृत्व में पटवार संघ द्वारा तहसीलदार शाहपुरा को ज्ञापन दिया गया।जिसमें दिनांक 1 से 4 मार्च तक पेन डाउन तथा दिनांक 3 व 4 मार्च को जयपुर शहीद स्मारक पर धरना स्थल पर उपस्थित रहने हेतु सूचनार्थ ज्ञापन दिया गया। उपशाखा अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि 1 तारीख से 4 तारीख तक कोई भी कार्य पटवारियों द्वारा नहीं किया जाएगा किसी भी कागज पर पटवारी साइन नहीं करेगा। और ऑफलाइन और ऑनलाइन से संबंधित कोई भी कार्य तहसील में नहीं होगा।जब तक सरकार द्वारा पटवार संघ की मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।