भीलवाड़ा में रक्त दाता रक्त देकर बचा रहे मरीजों की जान

0
221

संवाददाता भीलवाड़ा। महात्मा गांधी हॉस्पिटल में एक गम्भीर मरीज को A+ ब्लड की जरूरत होने पर भीलवाड़ा शहर मे ब्लड की कमी होने से कही ब्लड नही मिल रहा है इस पर रक्तमित्र समुह से जुड़े समाज सेवी फारूक उर्फ मोनू कायमखानी ने तुरंत मरीज की गम्भीरता को समझते हुए रक्तमित्र समुह के रक्तमित्र वसीम खान कायमखानी ने मरीज की गम्भीरता को समझते हुए शहर से दूर शाहपुरा से भीलवाड़ा ब्लड बैंक पहुच कर ब्लड डोनेट कर मरीज की जान बचाकर कर इंसानियत की मिशाल पैदा की रक्तमित्र समूह के अध्यक्ष मुकीम खान ने बताया के रक्तमित्र समूह के जरिये लोकडॉन से अब तक शहर में तीन ब्लड डोनेशन कैम्प ओर नो प्लाज्मा डोनेशन करवा चुका है रक्तमित्र समुह अभी पिछले काफी दिनों से रामस्नेही ब्लड बैंक अरिहंत ब्लड बैंक महात्मा गांधी ब्लड बैंक में लाइव ब्लड डोनेशन करवाकर मरीजो की जान बचा रह है रक्तमित्र समुह में आज 250 मेंबर है जो हमेशा मरीज की जरूरत पर लाइव ब्लड देने के लिए तैयार रहते हैं
रक्तमित्र समुह ने अपने बाकी साथियों से भी अपील की की समय समय पर रक्तदान करें रक्त करने से स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव या नुकसान नही होता है बल्कि रक्तदान से किसी की जान बचायी जा सकती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।