पशुपालक जनजागृति अभियान के तहत लंंपी रोग की जानकारी के साथ पर्चे बांटे।

0
101

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा जानवर एवं गोवंश गायों में फेल रही लंंपी बीमारी को लेकर जनजागृति अभियान के तहत खामोर पशु चिकित्सालय के डॉक्टर शबर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पशुपालक जनजागृति अभियान के तहत लंंपी रिकन बीमारी को फैलने से रोकने के उपाय समझाए और बताया की यह रोग गायों में फैलने वाला वायरस अनित रोग है जो मवाणी मकर से फैलता है पशु के आस पास सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान दें गंदगी ही बीमारी फंलाने में सहायक है ।गौशालाओं व घरों के पशु न बाहर जाये और न ही बाहर से कोई पशु अन्दर आये।गौवंश की देखभाल करने वाले व्यक्ति भी अपने हाथ साबुन से साफ करते रहें।पशुओं के वार्ड व कमरे में चिचड़ मार दवा व मक्खी भगाने को दवा फिनायल का नियमित छिड़काव करें। बीमार पशु को स्वस्थ पशुओं से अलग रखें बीमार पशु को पौष्टिक आहार व साफ पानी देवे ।बीमार पशु की मृत्यु होने पर उन्हें गड्डा खोदकर चुना,नमक डालकर दबाए,पशु बीमार होने व पशुचिकित्सक से ईलाज करवायें।पैंपलेट पर्चा वितरण करते समय डाक्टर शबर सिंह,दयाराम गुर्जर,भागचंद कुमावत,सोहन लाल तेली,रामलाल करीवाल मोजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं