हनुमानगढ़। कल से पर्यूषण महापर्व शुरू होने वाला है। अहिंसा का यह महापर्व जैन समाज का सबसे बड़ा पर्व हैै। शनिवार को सभी जैन समाज की प्रमुख संस्थान ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया और मांग की है कि सभी मास मछली और अन्य पशु को कटने से संबंधित दुकानों पर अगले 8 दिन तक प्रतिबंध लगाया जाए । शनिवार को श्री जैन श्वेतांबर आंचलिक सभा ,सकल जैन समाज हनुमानगढ़, अणुव्रत समिति हनुमागढ़,श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा हनुमानगढ़ टाउन और श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा हनुमानगढ़ जं ने संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया। इस मौके पर जैन प्रकाश जैन ,सुरेंद्र कोठारी ,सुभाष बठिया, हरीश जैन ,संजय बाठिया,ऋषभ चौरडिया,विजय लुनावत ,मनोज राखेचा , शंकर सुराना ,शांतिलाल बैद ,राजेश जैन ,मनोज गोलछा ,विकाश जैन ,प्रेम जैन आदि मजूद रहे ।जिले के सभी प्रमुख जैन संस्थान ने एक साथ मिलकर यह निवेदन किया की जैन समाज की इस मांग को माना जाए।सभी संस्थान के प्रमुख पदाधिकारी इसमें शामिल हुए ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।