पार्टी देगी जिताउ और टिकाउ उम्मीदवारों को टिकट – प्रभारी ने लिये दावेदारों के आवेदन

0
300

हनुमानगढ़। जिले में 29 जिला परिषद सदस्यों के अलावा सभी पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन को लेकर चार नवंबर को कांग्रेस के हनुमानगढ़ जिले के प्रभारी हीरालाल बिश्नोई ने जंक्शन व्यापार मण्डल धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। प्रभारी हीरालाल बिश्नोई ने बुधवार को ली बैठक में हनुमानगढ़ विधायक चैधरी विनोद कुमार, नोहर विधायक अमित चाचाण, संगरीया विधानसभा प्रत्याषी शबनम गोदारा, पीलीबंगा प्रत्याशी विनोद गोठवाल, पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, मनीष धारणियां, पूर्व जिला प्रमुख राजेन्द्र मक्कासर,  व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक हीरलाल ने कहा कि पंचायत चुनावों में जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जोयगी। जिताउ व टिकाउ उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा जायेगा। उन्होने कहा कि पंचायत समिति व जिला परिषद में विकास के लिए कांग्रेस को जिताना जरूरी है। सभी को एकजुट होकर हमारे पंचायत समिति एवम जिला परिषद सदस्यों को जीत दिलाने के लिए मेहनत करनी होगी। बैठक में पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से दावेवारी करने वालो के आवेदन लिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक चैधरी विनोद कुमार ने कहा कि प्रधान और प्रमुख बनाना ही पार्टी का मुख्य लक्ष्य है। उन्होने बताया कि इस बार पुनः पार्टी विधानसभा चुनावों की तरह पुर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनायेगे और जिताउ व टिकाउ उम्मीदवार ही पार्टी की प्राथमिकता रहेगी। बैठक के अंत में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा ने आये हुये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर मोहम्मद मुस्ताक जोईया, श्यामसुन्दर झंवर, राजेन्द्र गोदारा, भारत भूषण कौषिक, मनीष मक्कासर, सुनीता बराड़, साधना व्यास, सौरभ राठौड़, जयदेव भीडासरा, सुखदेव सिंह, श्रवण तंवर सहित अन्य कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।