परशुराम सेवा समिति ने किया तैराक एवं प्रतिभाओ का सम्मान

0
179

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में केकड़ी गुलाबपुरा रोड पर कलींजरी गेट स्थित महर्षि दधीचि गुरुकुल में परशुराम सेवा समिति द्वारा तैराकी राज्य स्तर में पदक विजेता रहे ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं को वरिष्ठ शिक्षाविद रमेश चंद्र गालरिया व बालकृष्ण बीरा की गरिमामयी उपस्थिति में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जानकारी के अनुसार सुभाष व्यास नरेश व्यास ने बताया कि हाल ही में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर-सबजूनियर तैराकी प्रतियोगिता में ब्रम्ह समाज के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज को गौरवान्वित किया ।।मिष्ठी शर्मा ने 5 गोल्ड मैडल के साथ प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ तैराक बनी। आदित्य उपाध्याय 3 गोल्ड 4 सिल्वर मेडल प्राप्त किये
शारीरिक शिक्षक विपिन शर्मा के पुत्र रिद्धम गौड़ ने 2 गोल्ड 1 ब्रोंज मैडल प्राप्त किये।दक्ष ओझा ने 3 सिल्वर 1 ब्रोंज मैडल प्राप्त किया।पूर्वाक्ष शर्मा,अंशिका दाधीच,ऋषिका व्यास ने राज्य स्तरीय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।समाज की अन्य छात्रा प्रतिष्ठा शर्मा जिसने अजमेर संभाग में कक्षा 12 कला संकाय में 96.67℅ प्राप्त कर ब्रम्ह समाज को गौरवान्वित किया इस आयोजन में समिति के मनीष शर्मा,नरेश व्यास,पंकज उपाध्याय,मनोज भारद्वाज,अंकित मीनू शर्मा,वीरेंद्र ओझा,मनोज पुरोहित,विपिन गौड़,राहुल शर्मा,अक्षय शर्मा,अभिषेक शर्मा,अवधेश शर्मा आदि समिति के सदस्यो ने समाज की प्रतिभाओं का उत्साह वर्धन किया उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।