कौन है वो 4 शख्स जिन्होंने संसद के अंदर घुसकर किया सांसदों पर हमला, देखें VIDEO

इन दो आरोपियों के अलावा दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को संसद भवन के बाहर से भी गिरफ्तार किया है। इनमें से एक अधेड़ उम्र की महिला है जिसका नाम नीलम है और उसकी उम्र लगभग 42 वर्ष बताई जा रही है।

327

Parliament Attack 2023:  लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान जिस युवक ने दर्शक दीर्घा से कूद कर सांसदों पर हमले की कोशिश की उसका नाम सागर बताया जा रहा है। यह युवक स्मोक गन लेकर लेकर पहुंचा था जिससे बारूद की महक आ रही थी। बताया जा रहा है कि जो दो लोग कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें एक का नाम सागर है।

दोनों सांसद विजिटर पास पर सदन में आए थे। वहीं, सदन के बाहर एक महिला ओर पुरुष ने पीले रंग का धुआं छोड़ा। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़कर बाहर किया। इस दौरान ये लोग नारेबाजी करते देखे गए। संसद के अंदर पकड़े गये युवक ने अपना नाम सागर शर्मा बताया है। वह मैसूर के बीजेपी सांसद की गेस्ट लिस्ट में था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये कितनी संख्या में थे इसके बारे में पता नहीं चल सका है।

फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल पार्लियामेंट के अंदर हंगामा करने वाले लोगों से पूछताछ करने पहुंची हुई है। संसद भवन के अंदर ही इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में आतंकी एंगल की जांच की जा रही है।

संसद भवन के बाहर पकड़े गये युवक कौन थे?
इन दो आरोपियों के अलावा दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को संसद भवन के बाहर से भी गिरफ्तार किया है। इनमें से एक अधेड़ उम्र की महिला है जिसका नाम नीलम है और उसकी उम्र लगभग 42 वर्ष बताई जा रही है। संसद भवन के बाहर महिला के साथ पकड़े गये आरोपी का नाम अमोल शिंदे है उसकी उम्र 25 साल है।

महिला नीलम हिसार की रहने वाली है। जब उसको गिरफ्तार किया गया तो वह लगातार भारत माता की जय के नारे लगा रही थी। इसके अलावा उसने नारा लगाया कि तानाशाही बंद करो। इसके अलावा उसने यह भी नारा लगाया कि मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद करो। इसके बाद उसने नारा लगाया कि जय भीम-जय भीम।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।