3 बीघा में 32 लाख की लागत से बना पार्क, विधायक-सभापति व अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया लोकर्पण

0
117

हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड नम्बर 05 में लगभग 3 बीघा में 32 लाख रूपये की लागत से बने सार्वजनिक पार्क का शुभारम्भ बुधवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार, सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़, नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद अब्दुल हाफिज, मोहम्मद मुस्ताक जोईया, पार्षद मनोज बड़सीवाल, शब्बीर मोहम्मद सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा संयुक्त रूप से किया। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का सुशासन व विकासशील शासन है। कांग्रेस के राज में जिले में विकास कार्याे का नया रिकॉर्ड कायम हुआ है। उन्होने कहा कि जल्द ही गंगानगर फाटक पर अंडरपास का शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुवल करेगे, जिससे शहरवासियों को बड़ी सौगात मिलेगी। सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि नगरपरिषद द्वारा शहर की जनता के सहयोग से एक नया रूप देने का प्रयास किया है जिसमें सौन्दर्यकरण का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होने कहा कि उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां सहित पूरे बोर्ड के सहयोग से बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक वार्ड में निर्माण कार्य करवाये जा रहे है जिसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उपसभापति अनिल खिचड़ ने कहा कि विधायक चौधरी विनोद कुमार का सरल संभाव और इनके कार्य को देखते हुए जिले को मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, राजकीय गर्ल्स कॉलेज सहित अनेकों ऐसी सौगाते मिली है जिसकी हनुमानगढ़ ने कभी कल्पना भी नही की थी। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने कहा कि कांग्रेस ने विधायक चौधरी विनोद कुमार व नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल के नेतृत्व में नगरपरिषद में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए विकास कार्याे की इतनी लम्बी लाईन खिची है कि उस लाईन को पार कर पाना बेद मुश्किल है। पार्षद अब्दुल हाफिज ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की जिस पर विधायक चौधरी विनोद कुमार व सभापति गणेशराज बंसल ने सामुदायिक भवन बनवाने की धोषणा की। इस मौके पर आनंद जोशी, आयुब खां, आदिल रजा, अक्रम खां, जमील खां, शामद खां, अल्लाबक्श, अब्दुल वहीद, युसुफ खां, अनीश, अरशद खां, जुल्फकार, रजब अली, रजाक खां, ठेकेदार भुपेन्द्र खदरिया व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।