परिवर्तन यात्रा गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर देगी भय भ्रष्टाचार व नशामुक्त का संदेश

0
219

हनुमानगढ़। विधानसभा क्षेत्र का जनमानस वर्तमान में भय और भ्रष्टाचार का माहौल और नशाखोरी की पीड़ा से त्रस्त है। क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ रही नशाखोरी के कारण अपराधिक घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि यह स्थिति मात्र हनुमानगढ़ में न होकर पूरे राजस्थान में गहलोत सरकार के शासनकाल में फैल रहे भ्रष्ट्राचार व बेरोजगारी के कारण बढ़ी है। मेरा मानना है कि वर्तमान समय में बदलाव कि आवश्यकता है। बदलाव से मेरा तात्पर्य मात्र विधायक बदलने का नहीं बल्कि व्यवस्था बदलने से है। हनुमानगढ़ की वर्तमान कानून शासननिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था केवल राजनैतिक दबाव एवं भ्रष्टाचार में लिप्त है।

देश ही नही बल्कि पूरा विश्व इस बात को जानता है कि जब से देश की सत्ता माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने संभाली है और न खाऊंगा न खाने दूंगों का मंत्र दिया है, तबसे लेकर आज तक पूरी केन्द्रीय केबिनेट पर किसी भी दल ने भ्रष्टाचार के आरोप को इंगित मात्र भी नहीं कर सका। यही कारण है कि देश निरन्तर विकासशील से विकसित श्रेणी की और अग्रसर है। न खाऊंगा न खाने दूंगा का भाव हनुमानगढ़ के जन जन में जागे, ऐसा प्रयास में पिछले लम्बे समय से कर रहा हूँ। मेरे द्वारा पिछले 18 वर्ष से हनुमानगढ़ न्यायिक क्षेत्र में सरकारी अधिवक्ता के पद पर अपने स्तर पर इस मुहिम को चला रहा हूँ और अब एक बदलाव की सोच के साथ परिवर्तन यात्रा को पूरे हनुमानगढ़ विधानसभा के प्रत्येक गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक लेकर जाने का प्रयास कर रहा हूँ उक्त परिवर्तन यात्रा की शुरूवात 10 अगस्त 2023 वार गुरूवार सांय 05रू00 बजे शहर के हृदय स्थल भगत सिंह चौक से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ, शहीद-ए-आजम को फुलों की माल्यार्पण कर शुरूवात होगी।

उक्त परिवर्तन यात्रा वर्तमान में व्याप्त भय भ्रष्ट्राचार एवं नशाखोरी को समूल नष्ट करने हेतु व्यवस्था में बदलाव . के उद्देश्य के साथ निकाली जायेगी। परिवर्तन यात्रा को भाजपा वरिष्ठ नेता श्री प्रेम बंसल, पूर्व नगरपरिषद चौयरमैन श्री अमर सिंह राठौड हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।