कौन हैं राजस्थान की अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल, पैरालिंपिक में भारत को दिलाया गोल्ड

0
156

पेरिस पैरालिंपिक (Paris Paralympics) में भारत ने आज दो पदक जीते। जयपुर की अवनी लेखरा (Avani Lekhara) और मोना अग्रवाल (Mona Agarwal) ने आर-2 महिला 10 एम एयर राइफल एसएच-1 में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीते। फाइनल राउंड में अवनी पहले और मोना तीसरे नंबर पर रहीं।

गोल्ड पर निशाना साधने वाली अवनी ने अपना ही पैरालिंपिक रिकॉर्ड भी तोड़ा। टोक्यो पैरालिंपिक में उन्होंने 249.6 पॉइंट हासिल कर पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाया था। इस बार 249.7 पॉइंट हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया। अवनी 2020 पैरालिंपिक में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।

वहीं, मोना अग्रवाल ने पहली बार पैरालिंपिक में हिस्सा लिया। अवनी लेखरा ने टोक्यो में खेले गए पैरालिंपिक गेम्स 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल एसएच-1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। उन्हें 50 मीटर राइफल में ब्रॉन्ज भी मिला था। वे पैरालिंपिक में 2 मेडल जीतने वाली भारत की पहली पैरा एथलीट बनी थीं। इसके बाद अवनी ने पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता था।

लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

अवनी लेखरा को अब तक पद्मश्री, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, यंग इंडियन ऑफ द ईयर, पैरा एथलीट ऑफ द ईयर समेत कई पुरस्कार मिल चुके हैं। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी उनके लिए एक स्पेशल XUV-700 कस्टमाइज करवाकर उन्हें गिफ्ट की थी। राजस्थान सरकार ने नकद पुरस्कार के साथ ही वन विभाग में एसीएफ के पद पर नियुक्ति दी थी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने उन्हें बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर बनाया था।