मूक प्राणियों की सेवा पुनीत कार्य- थानाधिकारी हरिराम वर्मा
संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के बचाव के लिए देशव्यापी लोक डाउन के चलते मनुष्य तो बोल कर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर लेता है लेकिन बेजुबान पशु पक्षियों की दशा ही बहुत सोचनीय है। ऐसे में कहीं संगठन व समाजसेवी तपती गर्मी व कड़ी धूप के चलते बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांध कर अपने मानवता का परिचय दे रहे हैं व पुण्य प्राप्ति की ओर अग्रसर हो रहे है।इसी प्रकार शाहपुरा थाने में थानाधिकारी हरिराम वर्मा के सानिध्य में हिन्दू युवा वाहिनी व पुलिस स्टाफ ने मिलकर मुक पक्षियों के लिए पानी के परिंडे बांधे।थानाधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि बताया कि प्रचंड गर्मी में बेजुबान व लाचार पक्षी पीने के पानी के लिए दर-दर भटकते रहते हैं, कई बार सार्वजनिक जगहों के खुले हुए नल या टूटी हुई पाइप लाइन से निकल रहे बूंद बूंद पानी से ही किसी तरह से अपनी प्यास बुझा लेते हैं, ऐसे में यह जरूरी है कि इस छोटे से प्रयास से उनके लिए पीने के पानी के बेहतर इंतजाम कर हम उनकी मदद कर सकते हैं।हिन्दू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष प्रफ़ुल्ल शर्मा ने बताया कि पशु-पक्षी पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भीषण गर्मी के मद्देनजर बेजुबान पक्षियों के लिए परिसर में लगे पेड़ों पर परिंडे बांधकर इनमें पानी भरा गया। आगे भी इन परिंडाें में पानी भरने की जिम्मेदारी स्टाफ ने ली है।तथा महामंत्री सूरज जांगिड़ ने कहा किकहा कि बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा को सभी धर्मों और समुदायों ने परमार्थ और मोक्ष का मार्ग बताया है। मौके पर पुलिस स्टाफ व समाजसेवी कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।