नई शिक्षा नीति पर अभिभावक संगोष्ठी संपन्न

0
468

संवाददाता भीलवाड़ा। विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय गाँधीपुरी शाहपुरा में अभिभावक संगोष्ठी आॅनलाईन एप्प गुगल मीट के माध्यम से संपन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता किषनगोपाल कुमावत, प्रांत सचिव विद्या भारती चितौड़ प्रांत एवं अध्यक्षता डाॅं. रोशन लाल जी पितलिया, अध्यक्ष भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान ने की। संगोष्ठी समयानुसार प्रातः 11ः00 बजे प्रारंभ हुई। विद्यालय अभिभावकों ने अपने मोबाइल पर गूगल मीट एप्प के माध्यम से इस संगोष्ठी में भाग लिया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रान्त सचिव ने बताया कि नई शिक्षा नीति सभी विधार्थियों और भारतवासियो के लिए काफी लाभदायी है इस शिक्षा नीति में खेल के साथ-साथ सीखने पर जोर दिया गया है जिसके कारण रटने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा साथ ही कक्षा छठी से ही बालक व्यवसायिक शिक्षा का अध्ययन कर सकेगा यह शिक्षा स्वयं के आधार पर मूल्यांकन आधारित होगी यह शिक्षा भारत केंद्रित होगी संगोष्ठी में भीलवाड़ा विद्या भारती के अध्यक्ष डाॅं रोशनलाल पितलिया ने बताया कि नई शिक्षा नीति से बालकों का सर्वांगीण विकास होगा संगोष्ठी में जिला सचिव माननीय देवराज सिंह राणावत स्थानीय विद्यालय के प्रबंध समिति संरक्षक शंकर लाल तोषनीवाल, सचिव विजय सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाष काबरा व प्रधानाचार्य भंवर सिंह राणावत उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।