आरसेटी की सफलता श्रेणी में परमजीत कौर का जुड़ा नाम, आरसेटी को किया गौरान्वित – प्रेम सिंह 

0
78

हनुमानगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन भारतीय स्टेट बैक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी की एक और महिला प्रशिक्षणार्थी ने अपना स्वः रोजगार आरम्भ कर आरसेटी के उद्देश्य को पूर्ण करने में भागीदारी निभाई है। बुधवार को टाउन में आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर सुश्री परमजीत कौर ने अपना स्वयं का गुरूनानक देव बुटीक खोला है, जिसका शुभारम्भ आरसेटी निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर अनुदेशक मुकेश कुमार, कार्यालय सहायक गणेशराम व रितिक अरोड़ा मौजूद थे। आरसेटी निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने बताया कि आरसेटी से अब तक लाखों लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का रोजगार आरम्भ कर रोजगार कमा रहे है। इसी कड़ी में परमजीत कौर ने छह माह पूर्व आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर एवं ऋण सुविधा प्राप्त कर अपना बुटिक खोला है। उन्होने बताया कि उक्त बुटिक के माध्यम से परमजीत स्वयं का व अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेगी और अपना जीवन स्तर में सुधार कर सकेगी। उन्होने बताया कि उक्त बुटिक आधुनिक रूप से तैयार किया गया है। उक्त बुटिक में लेटेस्ट एम्ब्रोड्ररी मशीन लगाई गई है, जो कम्प्युटर आधारित है। उन्होने परमजीत कौर को व्यवसाय के गुर देते हुए समय पर कार्य निष्पादन एवं ग्राहक को संतुष्ट करने की अपील करते हुए कहा कि जब ग्राहक आपकी सेवा से संतुष्ट होगा तो वह माउथ पब्लिकसिटी करेगा, जो कि प्रत्येक व्यापार को बढ़ाने में सार्थक है। कार्यक्रम के अंत में परमजीत कौर ने एसबीआई आरसेटी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।