राजस्थान यूनिवर्सिटी में घुसा पैंथर, देखें वीडियो

0
267
जयपुर: राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस में गुरुवार की सुबह एक नर पैंथर के देखे जाने बाद कर्मचारियों में दहशत फैल गई। यूनिवर्सिटी कैंपस में झालाना वाइल्ड लाइफ एरिया से एक पैंथर निकलकर कर्मचारी आवास में आ गया। घटना की सूचना पर जयपुर जू की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पैंथर का मेडिकल करने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।  जू अधिकारियों के मुताबिक पैंथर अपनी मां के साथ इधर आया था। पैंथर की मां के भी पग मार्क यहां देखे गए हैं। ऐसा लगता है कि ये भटकर इधर ही रह गया।
खूब मशक्कत के बाद हाथ लगा पैंथर
  • 4-5 महीने के इस पैंथर ने जू की रेस्क्यू टीम को खूब छकाया।
  •  जाल लेकर दौड़ रही रेस्क्यू टीम के बीच से पैंथर कभी नीचे से तो कभी छलांग लगाकर ऊपर से निकल जाता था।
  •  पैंथर को बड़ी मशक्कत से पकड़ा जा सका।

देखें वीडियो:

हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो