भीलवाडा जिले के गंगापुर उपखंड क्षेत्र के बघेरा गांव में शिकार का पीछा कर रहे पैंथर की करंट से मौत

0
3036

शाहपुरा- गंगापुर उपखंड क्षेत्र के लाखोला ग्राम पंचायत के बघेरा गांव में आज सुबह अजीबोगरीब हादसा देखने को मिला है। जहां पर एक शिकारी ने खुद शिकार होकर मौत को गले लगा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि बघेरा गांव में खेतों में विचरण कर रहे मोर का शिकार करने के लिए पैंथर ने पीछा किया तो मोर उड़कर बिजली के ट्रांसफार्मर पर जाकर बैठ गया। इसी दौरान पैंथर ने उस पर छलांग लगाई तो करंट से जुलूस कर वह वहीं पर चिपक गया। तथा पैंथर व मोर की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में हादसे की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामवासी बड़ी संख्या में जुट गए थे। तथा ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के रेंजर भगवती प्रसाद अपनी पूरी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। और दोनों  के शव नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम करवाया। वन विभाग के कर्मचारियों ने दोनों की करंट लगने से मौत की पुष्टि की है मालूम हो कि गंगापुर उपखंड क्षेत्र की  ग्राम पंचायत भरक के इलाके में भी पूर्व में पैंथर व अन्य जीवों का मूवमेंट देखने को मिला था तथा गंगापुर क्षेत्र के ही गीरडीया ग्राम में भी कुछ दिन पूर्व एक पैंथर ने बकरियों पर हमला कर दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।