पैंथर को जिंदा पकड़ा, बीमार होने की वजह से रास्ते में तोड़ा दम ,पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार किया

0
199

संवाददाता भीलवाड़ा। भांरिडा गांव माडलगंढ से कैलाश गुज॔र का माडलगंढ रेंजर दशरथ सिंह को फोन पर सूचना मिली हमारे खेत में गेहूँ की फसल के बिच में एक पैंथर दिखाई दे रहा है ।यह सुचना मिलते ही यह सुचना भीलवाड़ा उपवन संरक्षक देवेन्द्र प्रताप जागावत को दि गई ।इस पर भीलवाड़ा से वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेन्टर सचिव वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत, उपवन संरक्षक देवेन्द्र प्रताप जागावत ओर जापता भीलवाड़ा से मोके पर पहुंचे और वहा एक नर पैंथर वयस्क फसल के बिच दिखाई दिया ,इस पर तुरन्त उसे रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया ।इस रेस्क्यू के दोरान पैंथर ने बैलदार माडलगंढ जाकिर मोहम्मद पर हमला कर दिया जाकिर मोहम्मद को बचाने के लिए वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत पैंथर पर कुदपडे इस दोरान पैंथर ने वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत को भी घायल कर दिया ।फिर भी पैंथर को रेस्क्यू कर लिया गया ,ओर माडलगंढ रेंज कार्यालय लाने के दोरान पैंथर ने सेफ्टीसिमीया बीमारी के कारण दम तोड़ दिया ।अधिकारियों की मौजूदगी में माडलगंढ वन्य जीव चिकित्सक ने पैंथर का पोस्ट मार्टम किया गया और दाह-संस्कार किया गया ।ओर घायलों को माडलगंढ स्वास्थ्य केन्द्र मे भंती करवाया गया और इलाज चालू किया चिकित्सक अधिकारी ने घायलों को खतरे से बाहर बताया,इस रेस्क्यू आपरेशन में उपवन संरक्षक देवेन्द्र प्रताप जागावत भीलवाड़ा, दशरथ सिंह राठौड़ श्रैतिय वन अधिकारी माडलगंढ, राम अवतार वनपाल माडलगंढ, लोकेन्द सिंह वनपाल मैनाल, रविन्द्र सिंह वनरक्षक गोवटा, ओर स्टाफ का सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।