लखनऊ: सपा की प्रदेश प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक को उनके फेसबुक पेज पर एक लड़के ने रेप की धमकी दे डाली। इसके बाद पाठक ने दिल्ली स्थित घर के पास मायापुरी थाने में केस दर्ज कराया। पाठक ने मीडिया को बताया कि यूपी एंटी रोमियों किस तरह का काम कर रही है ये आप खुद देख सकते हैं। यहां के लोगों को कानून का बिल्कुल भय नहीं है। ऐसे मनचलों से सरकार कैसे सुरक्षा करेंगी महिलाओं की।
ये सारा मामला कैसे सुर्खियों में आया हम आपको बताते हैं, दरअसल, पंखुड़ी पाठक ने सोशलमीडिया पर एक पोस्ट करके राय मांगी की, “ऐसा कौन सा काम है, बीजेपी के लोगों ने नहीं किया।” तभी इसी बीच एक कमेंट लखनऊ के रहने वाले पंकज शुक्ला ने किया, जिसमें लिखा.. “रेप तुम्हारा होना चाहिए। तुम बच कैसे गई।” इसके बाद पंखुड़ी पाठक के समर्थन में भी एक हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट करते हुए काफी कुछ कहा।
मुझे किसी धमकी से डर नहीं लगता.
लेकिन क्या किसी सरकारी कर्मचारी की इस तरह खुले आम ऐसी बात करने की हिम्मत होनी चाहिए ? https://t.co/PNxeDBAtnP— Pankhuri Pathak (@pankhuripathak) 29 September 2017
पंखुड़ी ने मीडिया को बताया, ये पंकज शुक्ला नाम का आदमी जिसने मुझे धमकी दी, वो यूपी पॉवर कार्पोरेशन में ही काम करने वाला है। उसका नम्बर भी उस पर दिया है। उससे कई लोगों ने बात की तो, उन्हें भी वो मारने और देख लेने की धमकी दे रहा। अब इस घटना से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कानून का डर जब खत्म हो जाता है,तब गंदे लोग ऐसी बातें करते हैं। वो जानते है, उनका कोई कुछ नहीं कर सकता है। अागे पंखुड़ी ने कहा मैंने दिल्ली स्थित मायापुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। अब यूपी की सरकार महिलाओं के सम्मान को लेकर कितनीं चिंतित है, ये देखना है।
लेकिन @Uppolice अभी तक सो रही है. @ptshrikant @CMOfficeUP इस व्यक्ति को सरकारी नौकरी से तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाए. https://t.co/Rmty7c0zin
— Pankhuri Pathak (@pankhuripathak) 29 September 2017
आपको बता दें सपा की दिल्ली में यूथ विंग से करियर की शुरूआत थी। 2017 में चुनावों के दौरान सपा का प्रवक्ता बनाया गया था। खबरों की मानें तो इस वक्त सपा की प्रदेश प्रवक्ता हैं। डिम्पल यादव की बहुत करीबी मानी जानें वाली पंखुड़ी सपा परिवार के बहुत ही करीबी माने जाने वालों में एक हैं।
अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:
- नहीं हुआ था रावण का अंतिम संस्कार, इस गुफा में रखा है अभी भी शरीर
- इकोनॉमिक्स के पेपर में सैक्सी बातें लिखकर पास हुआ छात्र, जानिए क्या लिखा कॉपी में
- मच्छर भगाने वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 8,000 रुपये से भी कम
- बीकानेर में एक महिला के साथ 23 लोगों ने किया गैंगरेप!
- भारतीय सेना में 10वीं पास के बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
- बुमराह दुनिया के बेस्ट डेथ ओवर बॉलर, दो साल में जानिए कितने चटके विकेट
- देश के पांच राज्यों में नियुक्त किए नए गवर्नर, ये मिली जिम्मेदारी
- गांधीभक्तों स्वच्छ भारत के चक्कर में गलत मैसेज वायरल मत करो, एक बार जरूर पढ़ें
- पत्नी को नहाते देखा तो छह साल के बच्चे के साथ किया ये भयानक काम
- नहीं हुआ था रावण का अंतिम संस्कार, इस गुफा में रखा है अभी भी शरीर
- 1 अक्टूबर से बदल रहे हैं ये पांच Rules, आपकी जेब का बढ़ेगा खर्चा
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)