पंचदूत मॉर्निंग न्यूज: ज्ञानवापी, UCC, पश्चिम बंगाल और जानिए क्यों है आज पीएम मोदी का गोवा दौरा खास

गोवा में मोदी विश्व की लीडिंग तेल और गैस कंपनियों के CEO के साथ-साथ विशेषज्ञों से भी चर्चा करेंगे। इसके साथ ही जानिए आज दिनभर क्या-क्या रहेगा खास...

0
291

Top Breaking News : पंचदूत मॉर्निंग में आज उन खबरों का अपडेट देंगे जोकि आज दिनभर चर्चा में रह सकती हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा-पाठ की इजाजत दिए जाने के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा जा रहे हैं। वे यहां ONGC सी सर्वाइवल सेंटर और इंडिया एनर्जी वीक 2024 का उद्घाटन करेंगे। ये कार्यक्रम 9 फरवरी तक चलेगा। गोवा में मोदी विश्व की लीडिंग तेल और गैस कंपनियों के CEO के साथ-साथ विशेषज्ञों से भी चर्चा करेंगे। इसके साथ ही जानिए आज दिनभर क्या-क्या रहेगा खास…

हमें व्हाट्सऐप पर फॉलो करें लिंक नीचे है-
हमारे साथ व्हाट्सऐप चैनल पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

UCC का ड्राफ्ट आज उत्तराखंड विधानसभा में पेश होगा
आज पुष्कर सिंह धामी सरकार विधानसभा सत्र में UCC का ड्राफ्ट ( विधेयक) 11 बजे पेश करेगी। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष समान नागरिक संहिता कानून (UCC ) को लेकर चर्चा करेंगे। UCC पर ड्राफ्ट लाने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। उत्तराखंड में कुल 70 विधायक हैं, जिनमें 47 भाजपा के विधायक हैं। जबकि 23 विधायक विपक्ष में है जिनमे 19 कांग्रेस, 2 बीएसपी (बीएसपी के विधायक सरबतकरीम अंसारी का निधन हो चुका है) 2 निर्दलीय विधायक हैं।

असम में बनेगा नया कानून
असम सरकार जल्द ही पब्लिक एग्जाम में नकल रोकने के लिए कड़े कानून लागू कर सकती है। सोमवार को राज्य सरकार ने विधानसभा में एक बिल पेश किया, जिसके तहत एग्जाम में नकल करने के दोषी को कम से कम पांच साल जेल की सजा और 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा सकेगा। इस कानून का नाम असम पब्लिक एग्जामिनेशन (भर्ती में अनुचित तरीकों को रोकने के साधन) बिल, 2024 है। इसके तहत न सिर्फ परीक्षार्थी बल्कि एग्जाम करवाने वाली अथॉरिटी पर भी केस किया जा सकता है। अगर ये बिल कानून बनता है तो ऐसा करने वाला असम देश का पहला राज्य होगा।

ये भी पढ़ें: जियोलॉजिकल सर्वे में निकली इन 2 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

जैसलमेर में टला बड़ा ट्रेन हादसा
जैसलमेर में सोमवार दोपहर 12 बजे बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। यहां एक ही ट्रैक पर दो एक्सप्रेस ट्रेनें आ गईं। गनीमत रही की ट्रेनें आपस में टकराईं नहीं। घटना पोकरण से 3 किलाेमीटर दूर गोमट स्टेशन के पास की है। दरअसल, पोकरण के गोमट गांव के पास डायवर्जन पॉइंट है। जहां से एक ट्रेन निकलने के बाद दूसरी ट्रेन को निकाला जाता है। जैसलमेर से आ रही लालगढ़ एक्सप्रेस सिग्नल खराब होने की वजह से पॉइंट से कुछ मीटर आगे निकल गई। इसकी वजह से पोकरण की तरफ से आ रही साबरमती एक्सप्रेस और लालगढ़ एक्सप्रेस दोनों एक ट्रैक पर आ गईं। ऐसे में एक घंटे तक दोनों ट्रेनें ट्रैक पर ही खड़ी रहीं।

खास नहीं रहा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के अंतिम दिन (5 फरवरी) सबसे ज्यादा चर्चा में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी का सेशन रहा। हालांकि इस बार ये इंवेट हर बार की तरह ज्यादा चर्चा में नहीं रहा। एक अनुमान के मुताबिक, इस बार दर्शकों की संख्या भी कम रहीं।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव की खबर
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव अधिकारी अनिल मसीह को फटकार लगाई। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- यह स्पष्ट है कि उन्होंने (चुनाव अधिकारी) बैलट पेपरों को डीफेस्ड (खराब) किया। क्या वह इसी तरह चुनाव आयोजित करते हैं? यह लोकतंत्र की हत्या है। ऐसे अफसर पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: क्या है सर्वाइकल कैंसर, इसके लक्षण? उम्र बढ़ने पर क्या करें महिलाएं, जानिए यहां हर सवाल का जवाब?

पश्चिम बंगाल की खबर
ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले ED और CBI की टीमें पश्चिम बंगाल में एक्टिव हो सकती हैं। ममता सरकार के 14 नेता एजेंसियों के रडार पर हैं। इनमें विधायकों, मंत्रियों के अलावा सांसद भी शामिल हैं। TMC के सीनियर लीडर और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पहले से जेल में हैं। पार्थ के अलावा बीरभूम से पार्टी के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रहे अनुब्रत मंडल, पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक, विधायक माणिक भट्टाचार्य और यूथ विंग के अध्यक्ष रहे चुके कुंतल घोष जेल में हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जनवरी में ED को सेंट्रल फोर्स की एक और कंपनी दे दी है। इससे माना जा रहा है कि सेंट्रल एजेंसियां जल्द बंगाल में एक्शन तेज कर सकती हैं। TMC के नेताओं के घरों और ऑफिसों पर रेड की जा सकती है। ये नेता गिरफ्तार भी किए जा सकते हैं।

चुनाव आयोग की अपील
लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने सोमवार 5 फरवरी को सभी राजनीतिक दलों को सलाह दी है कि चुनाव प्रचार अभियानों में बच्चों का इस्तेमाल किसी भी रूप में न करें। पार्टियों को भेजी गई एडवाइजरी में चुनाव पैनल ने पार्टियों और उम्मीदवारों से चुनावी प्रक्रिया के दौरान बच्चों से पोस्टर और पर्चे बांटने, नारेबाजी करने को लेकर जीरो टॉलरेंस जाहिर किया है। आयोग ने कहा कि राजनीतिक नेता और उम्मीदवार प्रचार के दौरान बच्चों को गोद में लेने और गाड़ियों में में न बैठाएं, न उनको रैली में शामिल करें।

ये भी पढ़ें: Valentine Day 2024: 500 रुपये में दें पार्टनर को ये 5 गिफ्ट्स

बिजनेस न्यूज

  • शेयर बाजार में आज मंगलवार (6 फरवरी) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • RBI मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग आज से शुरू होगी।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • कश्मीर की क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने सोनी टीवी और ट्रैंबू स्पोर्ट्स को 100 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस भेजा है। सोनी पर आने वाले रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में कश्मीर से आए हमाद और साद ने अपनी कंपनी ट्रैंबू को कश्मीर विलो बैट बनाने में नंबर-1 ब्रांड बताया था। इस पर आपत्ति जताते हुए एसोसिएशन ने यह नोटिस भेजा है।

मौसम की जानकारी
देश के उत्तरी राज्यों में बर्फबारी और ठंड का असर लगातार जारी है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बीते 4 दिनों से बर्फबारी हो रही है। यहां 6 फरवरी के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: पूरी फरवरी में मिलेगा थ्रिलर..कॉमेडी और सस्पेंस का फुलडोज, ये फिल्में होगी इस महीने रिलीज

स्पोर्ट्स न्यूज 
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। मुकाबला बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। सुपर-6 स्टेज में भारत ने ग्रुप-1 में टॉप किया, जबकि मेजबान साउथ अफ्रीका ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रहा। भारत इस साल भी वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार है। टीम इंडिया टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, टीम ने पांच खिताब जीते हैं।

इंटरनेशनल न्यूज
ब्रिटेन के महाराजा किंग चार्ल्स को कैंसर हुआ है। बकिंघम पैलेस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पैलेस ने एक बयान जारी कर बताया कि किंग चार्ल्स की सभी पब्लिक मीटिंग्स को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। पैलेस ने यह भी कहा कि किंग चार्ल्स अपने ट्रीटमेंट को लेकर बेहद सकारात्मक हैं।

बॉलीवुड न्यूज
आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर की दूसरी पुण्यतिथि है। उन्होंने करियर में 50 हजार से ज्यादा गाने गाए थे। 30 से ज्यादा भाषाओं में गाने का रिकाॅर्ड भी लता दीदी के नाम है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।