पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक, जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को लिया आड़े हाथ

287

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 39 पंचायतों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे और प्रधान उपप्रधान एवं विकास अधिकारी एवं बिजली विभाग सिंचाई विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।जानकारी के अनुसार पंचायत समिति सभागार में 39 पंचायतों के जनप्रतिनिधि सरपंच सदन सभा की बैठक में भाग लिया और अपने क्षेत्र में हो रही समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया और जनप्रतिनिधियों ने सड़क बिजली पानी और जन कल्याणकारी योजनाओं का आम जन तक नहीं पहुंचना बताया और बिजली की समस्या सड़कों की समस्या और पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को आड़े हाथ लिया और प्रशासन गांव के संग कार्यक्रम में अधिकारियों की भूमिका लीपापोती की रही बताया अधिकारियों ने इसे तकनीकी कमियां बताते हुए निराकरण का आश्वासन दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।