पंचायत समिति क्षेत्र शाहपुरा से जिला परिषद के 51और पंचायत समिति सदस्य के 151 आवेदन आये

0
1117

संवाददाता भीलवाड़ा। राज्य में आयोजित किये जा रहे पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों के चुनावों को लेकर पंचायत समिति क्षेत्र के आवेदकों से आवेदन प्रपत्र लिए गए।
ब्लॉक कांग्रेस दिलीप गुर्जर,पूर्व विधायक महावीर जीनगर,पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह राणावत,जिला महासचिव रामेश्वर सोलंकी,राजकुमार बैरवा की मौजूदगी में जिला परिषद सदस्य के लिए 51 आवेदन तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए 151आवेदन प्राप्त हुए।ब्लॉक कांग्रेस दिलीप गुर्जर ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को पूरी तरह से तैयार कर जिला कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजे जाएंगे। इस दौरान पूर्व प्रधान रामप्रसाद पारिक,पूर्व सरपंच अशोक भारद्वाज,सूरजकरण जाट,किशन गोदारा सहित कांग्रेस के कई सरपंच, संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया गया। सोशल डिस्टेंस व मुंह पर मास्क लगाकर आवेदन भरे गये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।