हनुमानगढ़। पंचायत आम चुनाव के अंतर्गत जिले में संगरिया पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों में सरपंच और 114 वार्डों में पंच पद के लिए सोमवार सुबह साढ़े 7 से शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान होगा। उपसरपंच पद के लिए मंगलवार को सुबह 9 बजे प्रक्रिया शुरू होगी और दोपहर 12 से 1 बजे के बीच मतदान होगा। पंच चुनाव बैलेट पेपर और सरपंच चुनाव ईवीएम मशीन से संपन्न करवाए जाएंगे। पंच- सरपंच और उप सरंपच चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। कुल 879 मतदान कार्मिक और 820 पुलिसकर्मी समेत कुल 1699 कार्मिकों को पंच-सरपंच चुनाव संपन्न करवाने के लिए प्रशिक्षण के बाद रवाना किया गया। रविवार को जंक्शन बाइपास स्थित केन्द्रीय विद्यालय परिसर में आयोजित मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण के बाद पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर से मतदान सामग्री देकर सुबह 10 बजे और दोपहर 12 बजे मतदान बूथ के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जो दोपहर बाद गंतव्य स्थल पर पहुंच भी गई। इस दौरान कोविड गाइडलाइन की पूर्ण पालना की गई।
“कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाएं”
जंक्शन बाइपास पर स्थित केन्द्रीय विद्यालय परिसर में आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुनाव प्रेक्षक आईएएस अधिकारी श्री सौरभ स्वामी ने कहा कि मतदान दल कार्मिक कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाएं। उन्होंने चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही सम्पादित करने के निर्देश दिये। कोविड महामारी को देखते हुए सभी मतदान दलों को कोविड-19 गाईडलाइन की पालना करने के साथ ही सभी को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने एवं बार-बार हेन्ड सेनेटाइज करने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की समस्या हो तो वे अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट से सम्पर्क कर उसका निदान करें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।