16सितंबर से 11अक्टूबर तक चार चरणों मे पंचायत चुनाव की घोषणा 

651

संवाददाता भीलवाड़ा। राज्य निर्वाचन आयोग 3848पंचायतो मे पंच सरपंचों के चुनाव 16 सितंबर से 11अक्टुबर तक चार चरणों मे करने की घोषणा कर दी है। आयोग के आला सूत्रों ने टीवी समाचार चैनल, सोशल मीडिया पर चल रही “11-12 सितंबर से पंचायत चुनाव आचार्य संहिता की खबरों को दरकिनार करते, प्रदेश में 3848पंचायतो मे पंच-सरपंच के चुनाव की तारीख को अंतिम रूप दिया है। आयोग के आलासूत्रो के मुताबिक, आयोग शेष बची 3848 पंचायत मे भीलवाड़ा जिले की नवगठित बदनौर पंचायत समिति की 20पंचायतों में प्रथम चरण 16से 28 सितंबर तक पंच सरपंच , द्वितीय चरण 23सितंबर से 3अक्टूबर तक आसींद की 28पंचायतों में तथा माण्डल की 16पंचायतो मे , तीसरे चरण 26 सितंबर से 6अक्टूबर तक हुरणा की 23 पंचायतो मे ओर अंतिम चरण 30सितंबर से 10अक्टूबर तक सुवाडा की पंचायतो मे पंच सरपंच के चुनाव होगेः
इससे संबंधित एक ओर खबर! प्रधान-जिलाप्रमुख के चुनाव प्रणाली में बदल की चर्चा पर भी मैंने पंचायत राज महकमे के आलासूत्रो से बातचीत में खुलासा हुआ है कि, सरकार- प्रशासन किसी भी स्तर पर मौजूदा प्रधान-उपप्रधान, जिला प्रमुख- उपजिला प्रमुख के निर्वाचन मे बदलाव का प्रस्ताव पर विचार-मशक्कत नहीं हो रही हैं। याने पंचायत समिति सदस्यों के जरिये प्रधान ओर जिला परिषद सदस्यो के मतदान माध्यम से ही जिला प्रमुख के चुनाव होगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।