हनुमानगढ़। जन सेवा आश्रम समिति हनुमानगढ़ टाउन के तत्वाधान में गांव किशनपुरा दिखनादा में गुरु भवनेश्वर के सानिध्य में पंचतत्व साधना शिविर का आयोजन श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में प्रात: 5:30 बजे से प्रारंभ हुआ। शिविर में शरीर के पंचतत्व जल,वायु, अग्नि, पृथ्वी, आकाश से शुद्धिकरण व इनमें संतुलन के लिए विशेष आसन तथा प्राणायाम करने के तरीके सिखाए। योग साधना के साथ सात्विक संतुलित भोजन पर विशेष व्याख्यान दिया गया। प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म, आयुर्वेदिक व हर्बल पद्धति से जीवन को स्वस्थ बनाने के उपाय बताए। शिविर में शिविर में डॉ. के.एस. धालीवाल द्वारा अच्छी जीवनशैली जीने के लिए घरेलु नुस्खे भी बतलाए गए। यह शिविर ठाकुर जी के मंदिर में सुबह 5:00 बजे से लगाया गया और पर्यावरण के शुद्धि के लिए हवन किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।