कारोई कला में पंच सरपंच और उपसरपंच ने संभाले अपने कार्यभार

416

संवाददाता भीलवाड़ा। हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज चुनाव में आज कारोई कलां ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच भगवती लाल टेलर व उप सरपंच प्रकाश कुमावत व सभी 13 वार्डपंचों ने पद व अपना कार्यभार सम्भाला पदभार ग्रहण समारोह में गाँव के सभी वरिष्ठ जन मौजुद थे व सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए मुख्य अतिथि रघुराम सिंह राणावत विशिष्ट अतिथी जगदीश काबरा व गाँव के सभी प्रबुध्दजन मौजुद थे जिसमें श्याम मालिवाल पण्डित गोपाल उपाध्याय पण्डित कैलास व्यास मुकेश व्यास सांवर नाथ रतन खटीक योगेश किशन कुमावत वकील रामसहाय सोमाणी व राकेश टेलर अखिलेश टेलर शंकर योगी उमा शंकर तिवाड़ी रामकिशन तिवाड़ी व सभी प्रबुद्दजन मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।