पंच कुण्डिय यज्ञ का होगा भव्य आयोजन

0
176

हनुमानगढ़। गौशाला सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा मंगलवार को जंक्शन गौशाला प्रागंण में प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए गौशाला समिति अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया ने बताया कि गौशाला समिति द्वारा गौ माता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर संगीतमय गीता पाठ, श्री रामायण पाठ एवं नवन प्रायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन के 22 अगस्त से 31 अगस्त तक श्री श्री 1008 श्री महादेव जी महाराज की कृपा व श्रीपरमातमनंद जी के मार्गदर्शन में नवन प्रायण पाठ, संगीतमय गीता पाठ व श्री रामायण पाठ किया जा रहा है जिसमें वृंदावन से पधारे पाठ वाचकों द्वारा 702 पाठ किये जा रहे है। 1 सितम्बर ऋषि पंचमी को रामायण व गीता पाठ के भोग पंच कुंडीय यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ डाले जायेगे। जिसके पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। इस मौके पर इन्द्र हिसारिया, गोपाल जिंदल, बीरबल जिन्दल, वीरेंद्र गोयल बब्बी भटटेवाले, मनीष बत्तरा, मुकेश महर्षि, लवली चावला, अजय गर्ग, रामकुमार, शिवभगवान ढुढाणी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।