पाली: स्कूली छात्रा ने लगाई फांसी, हाथ पर लिखा परीक्षा से नहीं, बस खुद से दूर जा रही हूँ मम्मी

824

राजस्थान: सोमवार सुबह पाली के पुराने हाऊसिंग बोर्ड में स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमोर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। आगे पुलिस ने अपनी छानबीन में बताया कि पुराना हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र निवासी सुरभि (16) पुत्री किशनसिंह देवड़ा ने सोमवार सुबह घर में फांसी लगा दी। मृतका के हाथ पर लिखा था कि मैं परीक्षा से दूर नहीं भाग रही हूं, बस खुद से दूर, मेरी वजह से आप मत रोना मम्मी। बता दें मृतका के माता-पिता टीचर है और घटना के समय वो घर नहीं थे। परिजनों का कहना है कि मृतका पढ़ाई में काफी अच्छी थी। पुलिस मृतका के आत्महत्या करने के कारणों की तलाश में जुटी है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)