बागूदार मे पालनहार शिविर का आयोजन

0
351

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर पंचायत समिति के बागूदार ग्राम मे उपखंड अधिकारी जहाजपुर के निर्देशानुसार पालनहार शिविर का आयोजन शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बागूदार पी ई ई ओ प्रभु लाल शर्मा के निर्देशन में किया गया जिसमें पालनहार के नवीन आवेदन 3 पालनहार नवीनीकरण के 3 वृद्धावस्था पेंशन के दो आवेदन ऑनलाइन किए गए ऑनलाइन का कार्य पंचायत के ई-मित्र विक्रम सिंह सिसोदिया ने किया इस अवसर पर सरपंच शंकर लाल गुर्जर उपस्थित रहे इस कार्य में राम सिंह मीणा लोकेंद्र मोहन मीणा खेमराज मीणा ऋतंभरा गौतम कल्पना कुमारी मीणा प्रज्ञा गौतम बाबूलाल मीणा कैलाश चंद्र गगरानी भवानी राम बलाई राजेंद्र कुमार पारीक सांवरिया लाल रेगर भैरू लाल कुम्हार महावीर प्रसाद जैन चंद्रभान संतोष कुमार मीणा राधेश्याम बेरवा जितेंद्र बेनीवाल आदि अध्यापकों राधेश्याम शर्मा कनिष्ठ सहायक यशवंत सनाढ्य भंवर लाल जाट महेंद्र कुमार शर्मा सांवरा आचार्य पंचायत सहायक एवं बद्री लाल धाकड़ पंचायत सचिव का सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।