पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम पर लगा 7-8 महिलाओं से ‘अफेयर’ का आरोप, चैट हुई लीक

वायरल चैट में इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) जिन लड़कियों से बात कर रहे हैं, उनमें वो किसी से शादी से इनकार करते हुए नजर आ रहे हैं, किसी को मनाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं

0
711

खेल डेस्क: पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर इमाम की चैट की कुछ स्क्रीनशॉट भी वायरल किए जा रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि इमाम उल हक एकसाथ 7-8 लड़कियों के साथ प्यार का नाटक कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, जिनमें इमाम की चैट और कई लोगों की आपसी बातचीत है। हालांकि इमाम की तरफ से इस मामले पर कोई बयान नहीं आया लेकिन अगर ये सच है तो इमाम मुसीबत में फंस सकते हैं।

वायरल चैट में इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) जिन लड़कियों से बात कर रहे हैं, उनमें वो किसी से शादी से इनकार करते हुए नजर आ रहे हैं, किसी को मनाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं, तो किसी चैट में इमाम लड़की के साथ संबंध तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इन चैट के लीक होने के बाद ट्विटर पर लोग एक्टिव हो गए हैं और रिएक्शन दे रहे हैं।


आपको बता दें, इमाम उल हक(Imam-ul-Haq) ने पाकिस्तान के लिए 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान इमाम ने 19 पारियों में 47.5 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में इमाम के नाम 3 अर्धशतक शामिल हैं और इमाम का सर्वश्रेष्ठ 76 है।वहीं इमाम ने 36 वनडे मैच खेलते हुए 1692 रन बनाए हैं। इस दौरान इमाम ने 6 अर्धशतक और 7 शतक लगाए हैं ।और वनडे में इमाम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 151 रन है. इसके अलावा इमाम ने 1 टी-20 भी खेला है।

इमाम उल हक रह चुके हैं विवादों में-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इमाम उल हक भाई-भतीजा विवाद के कारण सुर्खियों में आए थे। दरअसल इमाम उल हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे हैं। इंजमाम उल हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर रह चुके हैं। उस दौरान इमाम विवादों में छाए थे।

ये भी पढ़ें:
ये कोई प्रर्दशनकारियों की भीड़ नहीं, शहीद जवान आरिफ पठान की अंतिम विदाई है, देखें Video
BiggBoss 13: सलमान खान के शो में ये सेलेब्स फैलाएंगे पूरे 3 महीने तक रायता

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं