बैन: 21 अक्टूबर से पाकिस्तान में नहीं दिखाए जाएंगे भारतीय कार्यक्रम

0
425

पाकिस्तान की इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेशन अथॉरिटी(PEMRA) ने बुधवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया कि वह भारतीय कार्यक्रमों के प्रसारण पर 21 अक्टूबर से बैन लगा देंगे। पाकिस्तान की सरकार ने भारत द्वारा पाकिस्तानी कार्यक्रमों को लेकर कड़े फैसले के बाद भारतीय कंटेंट पर रोक लगाने का सुझाव दिया था।

इस फैसले के साथ ये भी कहा गया है कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये बैन पाकिस्तान में केबल, रेडियो सभी तरह के माध्यमों पर लागू होगा। इससे पहले 31 अगस्त को PEMRA ने ऐलान किया था कि जो चैनल अनुमति के दायरे से बाहर जाकर विदेशी कंटेंट प्रसारित कर रहे हैं या अवैध डीटीएच सेट बेच रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।