नई दिल्ली: चैपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और भारत की टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं। अब दोनों टीमें रविवार यानी 18 जून को ओवल में खिताबी मुकाबले के लिए एक-दूसरे से भिड़ेगी। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर यह बयान देकर सनसनी मचा दी है कि पाकिस्तान की टीम इस टूर्नमेंट में मैच फिक्सिंग के सहारे फाइनल तक पहुंची है।
आमिर सोहेल ने साफतौर पर तो मैच फिक्सिंग से पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने पाकिस्तान की अप्रत्याशित जीत पर मैच फिक्सिंग को वजह बताया है। न्यूज चैनल पर दिए अपने बयान में सोहेल ने कहा, ‘पाकिस्तान की टीम और उसके कप्तान सरफराज अहमद को इस तरह खुशी नहीं मनानी चाहिए। यह टीम बाहरी कारणों से मैच जीतकर चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है, अपने खेल से नहीं।’ बाहरी कारणों में उनका इशारा मैच फिक्सिंग की तरफ है।
सोहेल ने कहा, ‘सरफराज को यह बताने कि जरूरत है कि आपने कुछ महान काम नहीं किया है। किसी और ने मैच जीतने में आपकी मदद की है। इसलिए आपके पास खुश होने का कोई कारण नहीं है। हम सब जानते हैं कि परदे के पीछे क्या हुआ है। इन खिलाड़ियों को यहां तक लाया गया है। इसके पीछे मत जाओ कि किसने उनके लिए मैच जीते हैं। अगर पूछोगे, तो मैं कहूंगा फैन्स की दुआओं और ऊपर वाले की रहमत से यह मैच जीते हैं।’
पाकिस्तान के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ‘वे (पाकिस्तानी टीम) मैदान पर खेले अपने खेल की बदौलत यहां तक नहीं आए हैं, बल्कि इन्हें बाहरी तत्वों के कारण फाइनल तक लाया गया है। अब इन लड़कों को यहां से अच्छी क्रिकेट खेलने पर फोकस करना चाहिए।’ हालांकि अब सोहेल के इस बयान में नया मोड़ तब आया, जब उन्होंने इस पर यू टर्न ले लिया। अब सोहेल कह रहे हैं कि उनका यह वीडियो किसी और संदर्भ में था और उन्होंने पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल से पहले का है।
Aamir Sohail levels serious allegations on Pakistan team, says “someone [from outside the team] is winning them matches.” #PAKvENG pic.twitter.com/wPxD9INGkP
— azhar khan (@Azharkh4) 15 June 2017
बता दें कि बुधवार को खेले गए टूर्नमेंट के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर क्रिकेट के जानकारों को स्तब्ध कर दिया था और इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार अपनी जगह बनाई है। सेमीफाइनल में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान टीम का दबदबा पूरे मैच में देखने को मिला। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 211 रन पर ऑल आउट कर दिया और बाद में 77 बॉल शेष रहते यह मैच अपने नाम कर लिया।
नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें
- नशे में लड़कों ने सड़क पर सो रहे बुजुर्ग के प्राईवेट पार्ट में लगा दी आग, वायरल हुआ VIDEO
- Shoking: अमेरिका में ये लोग नग्न होकर दे रहे पॉजिटिविटी का संदेश, देखें तस्वीरें
- बॉलीवुड की सबसे बड़ी मिस्ट्री डेथ में जुड़ा एक और हीरोइन का नाम
- कश्मीरियों के लिए पहली बार CRPF की हेल्पलाइन, 14411 पर सुरक्षा और सलाह भी
- तैयार हो जाओ! 17 जून से शुरू होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का रजिस्ट्रेशन, देखें VIDEO
- बिना एप डाउनलोड किए इस आसान-सी ट्रिक से जाने क्रिकेट का लाइव स्कोर
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)