वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) का प्रदर्शन बेहद ही निराशा जनक रहा। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket board) के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दे दिया है। इंजमाम के इस्तीफे के साथ ही यह तो तय हो गया कि पाकिस्तान क्रिकेट में उठापटक का दौर जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें जल्द ही और भी इस्तीफे आ सकते हैं। इसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का भी इस्तीफ़ा शामिल हो सकता है।
ये भी पढ़े : Jio ने लॉन्च किया मात्र 2000 रुपये में 4G फोन, ये हैं खास चार स्मार्ट फीचर्स
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की कथित चैट भी लीक हुई है। चैट में पूर्व क्रिकेटर पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ को कसूरवार ठहरा रहे हैं। चैट लीक होने के बाद हंगामा मचा हुआ है। कुछ लोग खराब प्रदर्शन के लिए बाबर आजम को कप्तानी से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी टीम भारत में वर्ल्ड कप खेल रही है और उसके तीन मैच बाकी हैं।
ये भी पढ़े : हिंसक हुआ महाराष्ट्र मराठा आरक्षण आंदोलन, NCP विधायक का घर फूंका, देखें तस्वीरें
फिलहाल इंजमाम उल हक ने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सुप्रीमो जका अशरफ को भेज दिया है। इंजमाम उल हक इससे पहले साल 2016-19 तक पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर रहे थे। वे कोच की भूमिका में भी थे। कुछ समय पहले ही अगस्त के महीने में दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन के चलते वह भी लोगों के निशाने पर आ गए हैं। इतना ही नहीं इंजमाम के ऊपर भी पक्षपात के आरोप लगे हैं।
ये भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका की खारिज, बीजेपी ने ली चुटकी
इंजमाम के इस्तीफे के बीच ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड’ का बयान भी सामने आया है। कहा गया है कि, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम चयन प्रक्रिया से संबंधित मीडिया में सामने आए हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति अपनी रिपोर्ट और कोई भी सुझाव जल्द से जल्द पीसीबी मैनेजमेंट को सौंपेगी।’
Inzamam-ul-Haq has resigned as the chairman of the national men’s selection committee and junior selection committee. He was appointed as the chairman of the national men’s committee on 7 August 2023 and was also appointed chairman of the junior men’s selection committee earlier…
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) October 30, 2023
ये भी पढ़े : INDvsENG: भारत ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 20 साल बाद 100 रन से हराया
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।