पेन्टिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया

0
252

हनुमानगढ़। रौटेक्ट क्लब हनुमानगढ़ व मेरिटोरियम एजुकेशन प्राईवेट लिमिटेड हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के निर्देशानुसार जन भागीदारी कार्यक्रमों के अनुसर जी 20 सम्मिट में भारत की अध्यक्षता व सहभागिता, स्वामित्व की भावना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत पेन्टिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी कौशल व रचनात्मकता के आधार पर रंगोली व चित्रकला की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरेक्ट क्लब के आरसीसी अश्वनी गर्ग आशु व जेड़आरआर आशीष गुप्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक व प्रोजेक्ट चौयरमैन डॉ. इच्छित जैन ने की।

अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली व चित्रकला की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की रचनात्मक क्रियाएं बढ़ेगी। प्रोजेक्ट चेयरमैन  डॉ. इच्छित जैन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाया गया जी 20 प्रोजेक्ट युवाओं के लिए सफलता के नये प्रशस्त तो करेगा साथ ही उन्हे उनकी प्रतिभाओं से भी अवगत करवायेगा। इस मौके पर क्लब आरसीसी अश्वनी गर्ग आशु, सदस्य पारस गर्ग,मोहित बंसल, प्रथम मित्तल, यश अग्रवाल व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।