मासूम के साथ दर्दनाक हादसा इंजन के पट्टे में फंसी मासूम की गर्दन दर्दनाक मौत

0
394

संवाददाता भीलवाड़ा। तहसील श्रेत्र के डाबला कचरा ग्राम पंचायत के देवखेड़ा गांव की एक मासूम की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। देवखेड़ा गोपाल गाडरी ने बताया कि प्रहलाद भील अपने कुएं पर इंजन चला कर खेत में पिलाई कार्य कर रहा था। उसकी 6 साल की मासूम बच्ची कुएं के पास खेल रही थी। अचानक इंजन के पट्टे की चपेट में आगई। इस हादसे को पास में बकरियां चरा रही चचेरी बहन(11 साल) ने देख कर जोर से चिल्लाई। उसकी चीख, पुकार सुनकर मासूम के पिता व अन्य लोग दौडें और इंजन बंद किया। मासूम की गर्दन इंजन के पट्टे की चपेट में आने से गर्दन धड़ से अलग हो गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।