हनुमानगढ़। तहसील नोहर के गाँव संगठिया के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को गांव सांगठिया तहसील नोहर के मुख्य रास्तों पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण हटाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव सागठिया से गांव बाहुसर राणीसर चौनपुरा तथा ललानिया की तरफ निकलने वाले मुख्य मार्गों पर गांव के प्रभावशाली व्यक्तियों में अवैध रूप से कब्जा करके अतिक्रमण कर रखा है। जिस कारण से उक्त रास्ता पूर्ण रूप से अवस्य हो गया है तथा जिससे ग्रामीणों को आवागमन हेतु कोई रास्ता नहीं बचा है। मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण होने के कारण काश्तकारों का अपनी कृषि भूमि में आने जाने से परेशानी हो रही है तथा नजदीक गावों से संपर्क टूट गया है। उक्त सभी अतिक्रमणकारी व्यक्ति काफी प्रभावशाली व राजनैतिक पहुंच वाले व्यक्ति है जिसकी काफी ऊपर तक पहुंच है। गांव के निवासियों ने उक्त अवैध अतिक्रमण खुलवाने बाबत उपखण्ड अधिकारी नोहर, विकास अधिकारी नोहर, सरपंच ग्राम पंचायत लखासर सचिव ग्राम पंचायत लाखासर आदि से बार-बार मिलकर निवेदन किया गया व प्रार्थना पत्र भी दिये गये। परन्तु आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामवासियों द्वारा अपने स्तर पर सीमा ज्ञान करवाने के बाद भी उक्त अवैध अतिक्रमणों पर कोई कार्यवाही ग्राम पंचायत लखासर द्वारा नहीं की गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम सांगठिया में प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा मुख्य मार्गों पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को पूर्ण रूप से हटाये जाने के निर्देश दिये जायें अन्यथा आंदोलन उग्र किया जायेगा। इस मौके पर उग्रसेन, मनोज कुमार, अजीत सिंह, गंगाजल, भीमसेन, मेहरचंद व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।