त्रिवेदी को श्रद्धांजलि दी

287

संवाददाता भीलवाड़ा। यंग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सुदर्शन देव स्टेडियम पर दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी को श्रद्धांजलि दी गई। संस्थान के सचिव राजेंद्र धाभाई ने बताया कि स्वर्गीय विधायक त्रिवेदी यंग स्पोर्ट्स क्लब शाहपुरा से भी जुड़े हुए थे तथा स्वयं भी एक अच्छे वॉलीबॉल खिलाड़ी थे।राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिनिधित्व किया था।उन्होंने त्रिवेदी के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। त्रिवेदी को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान रामप्रसाद कुम्हार, दुर्गा लाल राजोरा, श्यामसुंदर सुल्तानिया, गौतम सिंह चौहान,विनय डांगी, अनिल बघेरवाल, अनिल शर्मा, जगदीश जाट, अजय मेहता, स्वराज सिंह शेखावत, प्रमोद छिपा सहित कई जने मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।