पद्मावती के महायुद्ध में अपनी एकता दिखाने कूदे मुस्लिम, देखें Video

0
638
राजस्थान: फिल्म पद्मावती पर शुरू विरोध की महाभारत रुकने का नाम नहीं ले रही। एक ओर जहां प्रदर्शन का सिलसिला गुजरात से लेकर मुंबई तक पहुंच गया है वहीं दूसरी ओर अब मुस्लिम समाज ने फिल्म को सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा बताते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग कर डाली है। रविवार को गुजरात के गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में राजपूत करणी सेना के प्रधान संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि पद्मावती महज एक फिल्म नहीं है, यह हमारा इतिहास है। उधर, चित्तौड़ फोर्ट के मुख्य द्वार पाडनपोल पर तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा।
यह फिल्म सद्भावना के लिए खतरा : मुस्लिम महासभा

फिल्म पद्मावती से सांप्रदायिक सद्भावना को क्षति पहुंचने का अंदेशा जताते हुए राजस्थान मुस्लिम महासभा ने इस पर रोक लगाने की मांग की है। संगठन का कहना है कि फिल्म पर रोक नहीं लगने पर फिल्म का विरोध किया जाएगा। राजस्थान मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल सलाम सांखला, प्रदेश महासचिव एडवोकेट शकील अहमद ने कहा कि ट्रेलर देखने से लगता है कि मुस्लिम किरदार क्रूर-दुर्दांत है और पराई स्त्री को पाने के लिए सभी सामाजिक मर्यादाओं का कत्ल करने पर आमादा है।

deepika

पूरे मामले को देखने के बाद ऐसा ही लगता है कि अब फिल्म पर रोक लगाने के लिए सड़कों पर हिंदु- मुस्लिम एकता नजर आने वाली है। खैर, आपको बता दें कि इसी विरोध के बीच कल पद्मावति का दूसरा गाना रिलीज किया गया। यह गाना शाहिद और दीपिका पर फिल्माया गया है। इससे पहले संजय लीला भंसाली ने एक वीडियो जारी करते हुए लोगों को बताया कि जो फिल्म को लेकर अफवाह फैलायी जा रही है। वह गलत है पहले लोग फिल्म देखें इसके बाद फैसला ले कि हमनें फिल्म में क्या दिखाने की कोशिश की है।

बताते चले फिल्म का विवाद अभी से नहीं इसकी शुरूआत जयपुर के आमरे किले से ही हो चुकी थी। जहां फिल्म का पहला सीन शूट किया जा रहा था। करणी सेना ने मिलकर संजय लीला और क्रू पर हमला करने के साथ सेट पर तोड़ फोड़ भी की।