शाहपुरा चिकित्सालय में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

0
449

सांसद बहेडिया ने 20 लाख रूपये देने की अनुशंसा की

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना महामारी में बढ़ती ऑक्सीजन की कमी को लेकर भीलवाड़ा जिले के सांसद सुभाष बहेडिया ने शाहपुरा सेटेलाईट चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए सांसद कोष से 20 लाख रूपये देने की अनुशंषा की। इस घोषणा को लेकर श्रेत्रवासियों के बीच हर्ष की लहर दौड़ गयी।

इनका कहना है: जल्द ही सेटेलाईट चिकित्सालय जिला अस्पताल में बदलेगा। इसकी आवश्यकता भी थी। सांसद बहेडिया ने जो कदम उठाया सराहनीय है। प्लांट लगने से भविष्य में श्रेत्र के पीडि़तों को जीवन दान मिलेगा। सांसद बहेडिया का आभार जताता हूं।

अशोक जैन, चिकित्सालय प्रभारी, शाहपुरा

इस महामारी को देखते हुए तथा जिला कलक्टर शिवप्रसाद नकाते के आग्रह पर शाहपुरा सेटेलाईट चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए छोटी सी राशि की अनुंशषा की है। इससे श्रैत्रवासियों को सहायता मिलेगी।

सुभाष बहेडिया, सांसद, भीलवाड़ा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।